लखनऊ, जुलाई 28 -- लखनऊ। महानगर पंचवटी कॉलोनी निवासी ओम महाकालेश्वर महादेव मंदिर का दानपात्र तोड़कर चोर 25 हजार रुपए चोरी कर ले गए। चोरों की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई। मंदिर के प्रबंधक की तहरीर पर महानगर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। पंचवटी कॉलोनी निवासी आनंद कुमार चौरसिया ओम महाकालेश्वर महादेव मंदिर के प्रबंधक हैं। आनंद के मुताबिक चोरों ने 26 जुलाई को तड़के दानपात्र का ताला तोड़कर उसमें रखे 25 हजार रुपए चोरी कर ले गए। इंस्पेक्टर महानगर अखिलेश मिश्रा के मुताबिक तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...