गोरखपुर, अगस्त 11 -- पादरी बाजार,हिन्दुस्तान संवाद। शाहपुर इलाके के कौवाबाग पुलिस चौकी स्थित श्री सर्वेश्वर नाथ मंदिर से रविवार की रात चोरों ने दानपात्र तोड़कर नकदी उठा ले गए। सोमवार की सुबह छह बजे के करीब मंदिर की साफ-सफाई और पूजा करने पहुंचे पुजारी राम केवल मौर्य को चोरी की जानकारी हुई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने चोर की तलाश शुरू कर दी है। पुजारी ने बताया कि इसके पहले भी मंदिर में कई बार चोरी हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...