सुपौल, मई 19 -- राघोपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के सिमराही वार्ड 4 के मां भगवती मंदिर में शनिवार की रात मुख्य गेट का दरवाजा तोड़कर सात पीस चांदी के झाप, एक मरी सहित तकरीबन डेढ़ लाख के सामानों की चोरी कर ली गई। रविवार सुबह लोगों ने मंदिर परिसर में जमा होकर अपना आक्रोश जाहिर किया। वहीं जल्द संलिप्त चोरों की गिरफ्तारी की मांग की। मंदिर के पुजारी रामशरण दास ने बताया कि वह रात 9 बजे मंदिर में पूजा भोग लगाकर घर सोने चले गए। रविवार सुबह लगभग पांच बजे भगवती मंदिर पहुंचे तो गेट का ताला टूटा मिला। इसके बाद अंदर प्रवेश करने पर सात पीस चांदी के झाप, एक पीस मरी करीब 54 भरी चांदी के सामान गायब मिले। वहीं सूचना के बाद दर्जनों लोगों ने मंदिर परिसर में पहुंचकर चोरी की घटना पर अपना आक्रोश जाहिर किया। लोगों ने बताया कि पुलिस प्रशासन की अनदेखी के कारण मंदि...