संभल, नवम्बर 14 -- सौंधन। कैलादेवी थाना क्षेत्र के सिंहाबली गांव स्थित बावरे बाबा मंदिर में बुधवार रात चोरों ने सेंध लगाकर दान पत्र पेटी चोरी कर ली। मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे और मूर्ति के पास रखी दान पेटी उठा ले गए। मंदिर के महंत बालक दास ने बताया कि वे बुधवार रात धर्मशाला में सो रहे थे, तभी देर रात चोरों ने घटना को अंजाम दिया। सुबह पूजा-अर्चना के लिए उठे तो मंदिर का गेट खुला देखकर दंग रह गए। अंदर जाकर देखा तो दान पेटी गायब थी। घटना की जानकारी पर डायल 112 की टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। महंत बालक दास ने बताया कि लगभग एक वर्ष पहले भी मंदिर से घंटा चोरी हो चुका है। थाना प्रभारी कैलादेवी सौरभ त्यागी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

हिंदी ...