रांची, जनवरी 29 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची के एटीआई मोड़ स्थित हनुमान मंदिर के द्वार का ताला तोड़कर चोरों ने दानपेटी समेत अन्य चीजें चुराकर ले भागे। घटना रविवार की है। चोरी की वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है। इस संबंध में मंदिर के विकास चौबे ने लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। विकास चौबे ने आवेदन में कहा कि कैमरा देखने से जानकारी मिली कि चोर मंदिर का गेट फांदकर अंदर घुसा। इसके बाद दान पेटी का ताला तोड़कर पैसे निकाल लिया। पूजा पाठ से संबंधित कांसा और पीतल के सामान चुरा लिए। अलमीरा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इसकी जानकारी उन्हें अगले दिन सुबह को तब हुई, जब वह मंदिर पूजा करने के लिए पहुंचे थे। इसके बाद वह थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...