मधुबनी, दिसम्बर 11 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। शहर के गंगासागर चौक स्थित महादेव मंदिर से चढ़ावा व दान पेटी ले जाने के दौरान महिला के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। प्रभारी नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि जख्मी महिला कृष्णा देवी के बयान पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। गंगासागर चौक निवासी कृष्णा देवी ने लिखित बयान में पुलिस को बताया कि बुधवार देर शाम सरकारी बस स्टैंड के पास स्थित महादेव मंदिर में आरती में गई थी। करीब आठ बजे बदमाशों ने मंदिर से दान पेटी एवं चढ़ावा लेकर भागने लगा। विरोध करने पर इनके साथ बदसुलूकी एवं मारपीट की। जख्मी हालत में उसे लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि दीपक पासवान सहित नौ नामजद एवं अन्य अज्ञात पर घटना को लेकर एफआईआर दर्ज करने के लिए कृष्णा देवी ने आवेदन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...