बाराबंकी, अप्रैल 18 -- सुबेहा। अल्पीपुरवा गांव स्थित हनुमान मंदिर में गुरुवार की शाम घंटा चोरी कर भाग रहे चोरों को श्रद्धालुओं ने रंगेहाथ पकड़ लिया। लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की और पुलिस को बुलाकर सौंप दिया। नगर पंचायत गढी मोहल्ला के अल्पीपुरवा हनुमान मंदिर में गुरूवार शाम दो चोर घुस गए। चोरों ने मंदिर में लगे घंटों को चुपचाप खोला और वह उसे ले जाने लगे। इसी दौरान किसी श्रद्धालु की नजर उस पर पड़ गई। फिर क्या था उसकी सूचना पर मोहल्ले के कई लोग जमा हो गए। चोरों ने भागने का प्रयास किया मगर स्थानीय लोगों ने घेराबंदी कर दोनों ही चोर को धर दबोचा। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने चोर की जमकर पिटाई कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को लोगों ने चोर को उनके हवाले कर दिया। चोर ने अपना नाम हवेली मोहल्ला निवासी सलमान पुत्र शमी व रुकसार पुत्र ताहिर बताया। इस ...