कटिहार, सितम्बर 1 -- सालमारी, एक संवाददाता बारसोई के पूर्व एसडीएम, वर्तमान में बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के नव-नियुक्त अपर सचिव डॉ. महेन्द्र पाल रविवार को बाबा गोरखनाथ मंदिर पहुंच कर श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना कर मनोकामना पूरी होने पर बाबा का आशीर्वाद लिये। उन्होंने कहा की बाबा गोरखनाथ धाम श्रद्धा का बड़ा केंद्र है। यहां सब की मनोकामना पूरी होती है। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित थे और उन्होंने फूल-मालाओं व गुलदस्ते से नव-नियुक्त अपर सचिव का गर्मजोशी से स्वागत किये। साथ ही मंदिर कमेटी ने शिवरात्रि एवं सावन पूर्णिमा के मेले को राजकीय दर्जा देने को लेकर मांग पत्र भी सौंपा। मौके पर धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को और बल मिलेगा। इस अवसर पर मंदिर के सचिव पिंटू यादव, उपाध्यक्ष अक्षय सिंह, राधाकांत घोष, श्याम नाथ यादव ...