लखीमपुरखीरी, जून 25 -- पौराणिक शिव मंदिर परिसर में बिजली करेंट लगने से हुई सेवादार की मौत के बाद मंदिर कमेटी ने मृतक की पत्नी को आर्थिक सहायता दी है। शहर से सटे ग्राम लाल्हापुर निवासी 45 वर्षीय हरिपाल गौतम की सोमवार को सुबह पौराणिक शिव मंदिर में पात्र साफ करते करंट लगने से मौत हो गई थी। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया था। मंगलवार को शिव मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जनार्दन गिरि सहित सभी पदाधिकारी ने हरिपाल के घर पहुंचकर उसके निधन पर दुख व्यक्त करते हुये उसकी पत्नी को आर्थिक सहायता दी और आगे भी हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...