मुजफ्फर नगर, सितम्बर 21 -- मुज़फ्फरनगर। शहर के सरवट गेट उत्तरी क्षेत्र स्थित लगभग 70-80 वर्ष पुराने प्राचीन शिव मंदिर को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। स्थानीय नागरिकों और संयुक्त हिन्दू मोर्चा के अध्यक्ष मनोज सैनी ने पत्रकार वार्ता कर मंदिर कमैटी को अवैध बताया। उन्होंने पुजारी परिवार के उत्पीड़न और धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने के आरोप लगाए है। संयुक्त हिन्दू मोर्चा के अध्यक्ष मनोज सैनी ने पत्रकार वार्ता में मंदिर समिति को अवैध बताते हुए कहा कि मंदिर का संचालन शिव मंदिर सभा के माध्यम से विधिवत रूप से किया जा रहा था, लेकिन एक वर्ष पूर्व कुछ लोगों ने बिना किसी चुनाव या सहमति के शिव मंदिर धर्मशाला समिति के नाम से एक नई समिति का गठन कर मंदिर की संपत्ति और प्रबंधन को अपने नियंत्रण में ले लिया। जिसके बाद से ही मंदिर के पुजारी परिवार पर लगातार ...