मुजफ्फर नगर, अप्रैल 20 -- कस्बे के हरे कृष्ण मंदिर की नई व पुरानी कमेटी के विवाद के कारण मंदिर का नवनिर्माण कार्य रोक दिया गया है। भौराकलां थाना प्रभारी ने दोनों कमेटी के लोगों को पांच दिन में मामला निपटाने का समय दिया है। सरकार द्वारा वंदन योजना के अंतर्गत कस्बे के हरे कृष्ण मंदिर में नवनिर्माण कार्य के लिए 95 लाख 16 हजार रुपए स्वीकृत हुए थे, जिसके बाद हरे कृष्ण मंदिर की नई कमेटी के कुछ लोगों द्वारा मंदिर की पुरानी जर्जर इमारत को तोड़कर नए निर्माण के लिए प्रस्ताव पास किया गया जिसके बाद नई कमेटी के लोगों द्वारा पुरानी इमारत को तोड़ने का कार्य शुरू कर दिया गया मगर पुरानी कमेटी के अशोक कुमार पुत्र महावीर सिंह द्वारा पुलिस शिकायत के बाद कार्य को रोक दिया गया। झगड़े की आशंका को देखते हुए थाना प्रभारी भौरा कला पवन कुमार ने दोनों कमेटी के लोगों को...