पटना, जुलाई 11 -- मठ, मंदिर, धर्मशाला और पर्यटक स्थलों के आस-पास के इलाकों में तंबाकू की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया है। इस संबंध में पर्यटन निदेशालय और बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद ने पत्र भेजकर जिलाधिकारी को इस विषय पर कार्रवाई करने की अनुशंसा की है। पर्यटन निदेशालय की ओर से भेजे गए पत्र में जिलाधिकारी से कहा गया है कि राज्य में स्थित पर्यटक स्थलों को कोटपा कानून के तहत 'तंबाकू मुक्त क्षेत्र चेतावनी पट्टिका लगायी जाए। इसी तरह, बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद ने भी सभी जिलाधिकारी को पत्र भेजकर सार्वजनिक धार्मिक स्थलों को तंबाकू मुक्त करने के लिए कहा है। इसके पहले 25 जून को हुए न्यास पर्षद की बैठक में इस संबंध में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था। डीएम को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि धार्मिक स्थानों के...