कौशाम्बी, अक्टूबर 1 -- मंझनपुर, संवाददाता। दुर्गा मंदिर व दुर्गा पंडालों की सुरक्षा के लिए एसपी राजेश कुमार ने कडे़ निर्देश जारी किए थे। सभी थानों की पुलिस चिह्नित दुर्गा पंडाल व मंदिर में भोर से ही पहुंच गई थी। महिला सिपाहियों की भी तैनाती की गई थी। दोपहर करीब तीन बजे तक मंदिरों में भीड़भाड़ बनी रही। महानवमी के पूजा का शुभ मुहुर्त खत्म होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। हालांकि शाम होते ही दोबारा पुलिस दुर्गा पंडालों में मौजूद हो गई थी। अधिकतर पंडालों में जागरण अथवा भजन-कीर्तन का कार्यक्रम था, इसलिए पुलिस पूरी तरह से सक्रिय रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...