लखीसराय, अगस्त 10 -- बड़हिया, एक संवाददाता। सावन पूर्णिमा के विशेष मौके पर नगर व प्रखण्ड क्षेत्र स्थित विभिन्न मंदिरों और ठाकुरवाडियों में चल रहा झूलनोत्सव परवान पर रहा। मंदिरों में स्थित झूले पर झुलाए जा रहे भगवान के दर्शन और प्रस्तुत झांकी को देखने लोगों की भीड़ लगी रही। इस बीच देर रात तक बाजारों में चहल पहल थी। छोटे से बाजार में मेले की स्थिति बनी रही। हर उम्र के लोगों के आवागमन के बीच जगह जगह मीठे पकवान, चाट समोसे, गुब्बारे और खेल खिलौने के अस्थाई दुकान लगाये गए थे। मंदिर और ठाकुरवाड़ियों के समक्ष लगाए गए मिठाई की दुकानों पर खरीददारों की भीड़ लगी रही। नगर स्थित गोपाल मंदिर, नीलकंठ महादेव मंदिर, राजाजी ठाकुरबाड़ी, राधामोहन ठाकुरवाड़ी, राजारानी ठाकुरवाड़ी, मालती ठाकुरवाड़ी, रामाश्रय बाबू ठाकुरवाड़ी, लखनलाल जी ठाकुरवाड़ी, दूधनाथ शिवाला आदि में पूर...