कानपुर, दिसम्बर 3 -- कानपुर देहात। डेरापुर तहसील के बनीपारा जिनई गांव में ऐतिहासिक बाणेश्वर मंदिर के निकट और एक कॉलेज के सामने अंत्येष्टि स्थल बनाने के विरोध में बुधवार दोपहर सैकड़ों ग्रामीण डीएम के यहां पहुंचे। ग्रामीणों ने अंत्येष्टि स्थल अन्यत्र बनाने की मांग की है। बनीपारा मंदिर के निकट बन रहे अंत्येष्टि स्थल का विरोध करते हुए जिला पंचायत सदस्य बउआ त्रिवेदी ने कहा कि आबादी के बीच और कॉलेज के सामने अंत्येष्टि स्थल बनाना उचित नहीं है। इसके साथ ही यहां बाणेश्वर मंदिर पर सावन और शिवरात्रि पर विशाल मेला लगता है। इससे आम लोगों को समस्या है। इसके बाद भी ग्राम प्रधान हठ धर्मिता अपना कर निर्माण शुरू करा दिए हैं। यदि जमीन अंत्येष्टि स्थल के लिए आवंटित है तो गांव के लोग उसके बदले गांव के बाहर जमीन देने को तैयार हैं। इसका प्रस्ताव भी भूमि प्रबंध स...