पाकुड़, मई 19 -- प्रखंड परिसर में स्थापित नवनिर्मित मंदिर उद्घाटन को लेकर सोमवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर भगत सिंह चौक, अंबेडकर चौक, ग्वालपाड़ा होते हुए ठाकुरबाड़ी घाट पहुंचा। जहां पुरोहित अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा प्रदेश प्रभारी पश्चिम बंगाल के पंडित दुलाल पांडेय, कटिहार के शिव प्रकाश ओझा, बलिया के आशीष पांडेय, आरा के अनीश उपाध्याय, काशी के आचार्य कुश तिवारी के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरवारा गया। उसके बाद पुनः हाई स्कूल रोड होते हुए प्रखंड परिसर स्थित मंदिर पहुंचा जहां कलश स्थापित किया गया। कलश स्थापित के साथ ही पांच दिवसीय भक्तिमय कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया। सोमवार को मंडप पूजन एवं जलाधीबास का कार्यक्रम होना है। मंगलवार को अन्नाधिबास, बुधवार को पत्राधिबास, गुरुवार को नगर भ्रम...