बेगुसराय, मई 23 -- बेगूसराय, संवाददाता। नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत इटवा वार्ड संख्या 15 स्थित बजरंगबली मंदिर परिसर में लगा चापाकल विगत तीन वर्षों से खराब पड़ा है। भीषण गर्मी में जहां लोगों को ठंडे पानी की सख्त जरूरत है। वहीं मंदिर आने वाले श्रद्धालु, राहगीर और स्थानीय मोहल्ले वासी पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। स्थानीय निवासी सुबोध कुमार, राज किशोर कुमार, सतीश कुमार, फुचो कुमार और जनार्दन कुंवर ने बताया कि इस चापाकल की मरम्मत को लेकर कई बार नगर निगम और जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया है, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...