गोपालगंज, दिसम्बर 19 -- गोपालगंज। नगर संवाददाता थावे दुर्गा मंदिर में हुई करोड़ों रुपए की चोरी की घटना के बाद मंदिर परिसर इन दिनों श्रद्धा का ही नहीं, बल्कि चर्चा का भी केंद्र बन गया है। घटना के बाद दूसरे दिन बड़ी संख्या में लोग माता के दर्शन के साथ यह जानने पहुंचे कि मंदिर में आखिर चोरी कैसे हो गई? मंदिर परिसर और आसपास दिनभर पुलिस की तैनाती, जांच की गतिविधियां और छापेमारी की चर्चाएं चलती रहीं। सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। हालांकि अधिकांश लोग माता के दर्शन के बाद परिसर में रुककर एक-दूसरे से चोरी की घटना को लेकर चर्चा करते नजर आए। कोई सीसीटीवी फुटेज की बात कर रहा था तो कोई चोरों की बेखौफ एंट्री को लेकर सवाल उठा रहा था।मंदिर परिसर और आसपास पुलिस बल की तैनाती पहले से कहीं अधिक नजर आई। हर आने-जाने वाले पर नजर रखी जा रही थ...