शिमला, फरवरी 28 -- हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार पर आरोप है कि वह अपनी योजनाओं के फंड के लिए मंदिरों से पैसे मांग रही है। पूर्व सीएम जयराम ठाकुर सहित पूरी बीजेपी इस मुद्दे पर हमलावर है। अब इस पूरे मामले पर प्रदेश कांग्रेस चीफ प्रतिभा सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि हमारी सरकार एक योजना चला रही है जिसके लिए मंदिरों से पैसे देने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि बात सिर्फ मंदिरों तक सीमित नहीं है, हम हर उस संस्था और व्यक्ति को बुला रहे हैं जो हमारी इस योजना के लिए अपनी तरफ से कुछ दान कर सकता हो। उन्होंने बीजेपी पर इस तरह के आरोप लगाने पर भी निशाने पर लिया। हिमाचल कांग्रेस चीफ प्रतिभा सिंह ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि हमारी सरकार एक अच्छे काम के लिए सुख-आश्रय योजना चला रही है। यह योजना बेसहारा बच्चों के लिए शुरू की गई है, ताकि ...