नोएडा, अक्टूबर 28 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-24 थाने की पुलिस ने देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित मंदिरों से चांदी की मूर्ति, मुकुट और छत्र चुराने वाले चोर और उसके साथी सुनार को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से वारदात में इस्तेमाल होने वाली बाइक, साढ़े तीन किलो चांदी और चाकू बरामद हुआ। मुख्य आरोपी ने नोएडा और चंडीगढ़ समेत अन्य शहरों में भी वारदातें की हैं। एडिशनल डीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि सेक्टर-12 स्थित शिव मंदिर से इसी माह 15 अक्तूबर को भगवान के ऊपर लगे छत्र समेत चांदी के पात्र चोरी हो गए थे। सुबह जब मंदिर में चोरी होने की सूचना आसपास के लोगों को मिली तो मामले ने तूल पकड़ लिया। शिकायत मिलते ही पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया और वारदात करने वाले चोर की गिरफ्तारी के लिए एसीपी स्वतंत्र सिंह की अगुवाई में एक...