मुरादाबाद, सितम्बर 27 -- मुरादाबाद। शनिवार को शारदीय नवरात्र के छठे दिन माता के पंचम स्वरूप मां स्कंदमाता की आराधना की गई। मंदिरों में सुबह से ही भीड़ रही। उन्होंने माता के जयकारों और घंटों की गूंज के साथ माता की पूजा-अर्चना की। शाम को भी मंदिरों में भीड़ रही। माता के भवनों में दिन भर भजन कीर्तन होते रहे। काली माता मंदिर के महंत सज्जन गिरि ने बताया कि सुबह पांच बजे मंदिर खुलने से पहले ही श्रद्धालुओं ने पहुंचना शुरू कर दिया। उन्होंने घंटों के गूंज के साथ माता को नारियल और चुनरी का प्रसाद चढ़ाया। चार बजे मंदिर खुलने से पहले ही भक्तजन पहुंचने लगे। रात शयन आरती के बाद तक इनका आना जारी रहा। सिद्धपीठ प्राचीन नौ देवी काली माता मंदिर के महंत रामगिरि ने बताया कि तड़के से शुरू हुआ श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला रात तक जारी रहा। मंदिर में जयकारे और घ...