बुलंदशहर, दिसम्बर 13 -- पुलिस और स्वाट टीम देहात ने मंदिरों से घंटे चोरी करने वाले एक अंतरजनपदीय गिरोह का भंडाफोड़ कर पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी किए गए 96 पीतल के घंटे, जिनका वजन करीब 1.25 कुंतल है, बरामद किए गए हैं। अवैध हथियार और चोरी में प्रयुक्त उपकरण भी जब्त किए गए हैं। शनिवार को एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी लंबे समय से सुनसान इलाकों में स्थित मंदिरों को निशाना बना रहे थे। रात के समय घंटे चोरी कर उन्हें कबाड़ी को बेच देते थे। पूछताछ में सामने आया है कि इस गिरोह ने बुलंदशहर, हाथरस और अलीगढ़ जनपदों में कई मंदिरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। अभियुक्तों के खिलाफ बुलंदशहर जिले के डिबाई, खुर्जा नगर, छतारी, जहांगीराबाद, सलेमपुर, हाथरस, अलीगढ़ और पहासू थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं...