मोतिहारी, सितम्बर 24 -- मोतिहारी,मोतिहारी संवाददाता। अश्विन शुक्लपक्ष की द्वितीया तिथि को लेकर मंगलवार को नगर के दुर्गा मंदिरों और पूजा पंडालों में वैदिक मंत्रोंच्चार के बीच माता दुर्गा के दूसरे दिन का रुप ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना भक्ति भाव भरे वातावरण में की गयी। शाम में मंदिरों में संध्या आरती के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े। इस मौके पर आचार्यों ने यजमानों से मंगल कलश के पास नवग्रह, दसदिग्पाल व पंचदेवता की पूजा कराने के बाद माता दुर्गा के दूसरे रूप ब्रह्मचारिणी का आह्वान किया। इस दौरान नगर के कचहरी चौक स्थित जगदम्बा आनंद धाम मंदिर, अम्बिका नगर के पराम्बा शक्तिपीठ, चांदमारी दुर्गा मंदिर ,मीना बाजार शाकंभरी दुर्गा मंदिर सहित नगर के सभी दुर्गा मंदिरों और जानपुल चौक पूजा पंडाल,हेनरी बाजार, बलुआ चौक , राजा बाजार, बरियारपुर, बेलही देवी और छतौनी प...