मुजफ्फर नगर, अगस्त 27 -- भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी मनाई जाती है। यह गणेशजी की पूजा-आराधना और उनकी कृपा पाने के लिए विशेष दिन होता है। गणेश चतुर्थी पर शहर में अनेक मंदिरों के साथ-साथ घरों में भगवान श्री गणेश की विधि-विधान के साथ स्थापना की जाती है। गणेश महोत्सव का प्रारम्भ गणेश चतुर्थी पर होता है और समापन अनन्त चतुर्दशी को होगा। गणेश चतुर्थी पर्व का आरंभ हो रहा है। शहर के अनेक मंदिरों व घरों में भगवान गणेश की स्थापना की जाएगी। इसके लिए शहर के नई मंडी भरतिया कालोनी स्थित श्री खाटूश्याम गणपति धाम मंदिर, परिवार द्वारा प्रात: 7.30 बजे भगवान गणेश जी की शोभायात्रा प्रारम्भ की जाएगी। यह यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई वापस मंदिर प्रांगण में पहुंचकर सम्पन्न होगी। इसके अलावा संजय मार्ग पटेलनगर स्थित जय मां ...