मेरठ, अप्रैल 7 -- मेरठ। रविवार को शहर के देवी मंदिरों में मां दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री का पूजन हुआ। मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से मां की पूजा की और परिवार में सुख शांति की कामना की। मंदिर परिसर में भक्तों की आस्था और उत्साह का अद्भुत नजारा देखने को मिला। वहीं नवमी पर श्रद्धालुओं ने कन्या पूजन कर उन्हें प्रसाद वितरित किया। बाबा औघड़नाथ मंदिर में मां दुर्गा के पूजन के लिए सुबह से भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। हाथों में पूजा का थाल लिए श्रद्धालु कतार में लगे रहे और माता रानी के जयकारे लगाते रहे। श्रद्धालुओं ने विधि विधान से पूजन कर परिवार में सुख शांति की कामना की। श्रद्धालुओं ने लौंग, कपूर, सिंदूर, फल और पुष्प अर्पित कर मनोकामनाएं मांगी। मंदिर के पुजारी पंडित श्रीधर त्रिपाठी ने बताया कि मां दुर्गा के नौवें स्वरु...