कन्नौज, सितम्बर 28 -- कन्नौज। नवरात्र के छठे दिन बुधवार को शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों में मां दुर्गा का श्रंगार किया गया। मां का दर्शन पूजन करने के लिए देवी मंदिरो में सुबह से देर शाम तक श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। लोगों ने मां को नारियल, चुनरी, पुष्प और प्रसाद चढ़ाकर परिवार के कल्याण का आर्शीवाद मांगा। नवरात्र में मां दुर्गा के विभिन्न स्वरुपों का श्रंगार कर श्रद्धालु दर्शन पूजन करते हैं और मां के चरणों में माथा टेककर आशीष लेते हैं। सरायमीरा के काली दुर्गा मंदिर, सिंह वाहिनी मंदिर, तिर्वा के अन्नपूर्णा देवी मंदिर समेत तमाम जगहों पर पूजा-अर्चना के लिए सुबह से भक्तों की लंबी कतारे लगी रही। भक्तों के मां के दर्शन करने के बाद परिवार में सुख-समृद्धि की कामना की। श्रद्धालु शंखध्वनि के बीच मां के चरणों में माथा टेका। उधर, नवरात्र क...