बहराइच, मई 27 -- बाबागंज। भक्तों ने मंदिरों में सुंदर कांड कर पंडाल लगा कर प्रसाद का वितरण किया। पलटन पुरवा, बाबागंज में गिरी बाबा होटल में पूजन आरती कर भक्तों को हलवा,पूड़ी,व छोला,चावल प्रसाद वितरित किया गया। ग्रामीण मंदिरों सहित माता देवी चौरी कुटिया मंदिर,परमहंस कुटिया मंदिर,नई बाजार मंदिर ,पुरानी बाजार, आदि मंदिरो में पूजा, हवन आरती कर प्रसाद बांटा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...