बिजनौर, अगस्त 18 -- नगर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम व श्रद्धा-भक्ति के साथ मनाया गया। जन्माष्टमी के अवसर पर नगर के समस्त मंदिरों को आकर्षक रोशनी व फूल-मालाओं से सजाया गया। जगह-जगह भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। नगर के प्रमुख मंदिरों धूलिया महादेव संस्थान, खाटू श्याम मंदिर, बड़ा शिव मंदिर धर्मशाला, राजपूत धर्मशाला और बाबा मनसा दास मंदिर में विशेष सजावट की गई। रात्रि में भगवान श्रीकृष्ण की झांकियां सजाकर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ प्रस्तुत की गईं। मंदिरों में रात्रि जागरण और श्रीकृष्ण लीलाओं का मंचन भी किया गया, जिसे देखने के लिए महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों की भारी भीड़ उमड़ी। वहीं नगर की गलियों और मोहल्लों में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा मटकी फोड़ प्रतियोगिताएं आयोजित की ग...