गाज़ियाबाद, अगस्त 16 -- लोनी, संवाददाता। लोनी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया गया। भक्तों ने निर्जला व्रत कर भगवान की पूजा अर्चना की और जन्मोत्सव के बाद व्रत खोला। क्षेत्र में जन्माष्टमी पर्व पर लोनी तिराहा स्थित दुर्गा मंदिर, मोक्ष धाम मंदिर, सचखंड नानक धाम गुरुद्वारा समेत अलग अलग मंदिरों में भजन कीर्तन कर राधा कृष्ण को सुंदर पोशाक पहना कर उनकी लीला का मंचन किया गया। श्रद्धालुओं ने घरों में निर्जला व्रत कर पूजा अर्चना की और कन्हैया के जन्म के बाद व्रत खोला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...