हरिद्वार, जुलाई 28 -- मनसा देवी मंदिर में हादसे के बाद महानगर व्यापार मंडल और अखंड परशुराम अखाड़े ने सोमवार को गंगा में दीपदान कर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर देशभर के मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर ठोस नीति लागू करने की मांग की। इस मौके पर महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि मनसा देवी हादसे की घटना हृदय विदारक है। श्रद्धालु आस्था लेकर मंदिर आते हैं, लेकिन ऐसी घटनाएं पूरे देश को झकझोर देती हैं। बाराबंकी मंदिर में हुई घटना भी ऐसी ही लापरवाही का नतीजा थी। केंद्र सरकार मंदिर परिसरों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए एक ठोस नीति बनाए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...