हापुड़, जुलाई 14 -- श्रावण मास के पहले सोमवार को मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अल सुबह से ही श्रद्धालु जल, दूध और बेलपत्र लेकर भगवान शिव की पूजा-अर्चना में जुट गए। हर-हर महादेव के जयघोष से मंदिर परिसर गूंज उठा और वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर महिलाओं और युवाओं की भी विशेष भागीदारी रही। अनेक श्रद्धालु व्रत रखकर पूजा करने पहुंचे, तो वहीं कुछ श्रद्धालुओं ने गंगाजल से शिवलिंग का जलाभिषेक किया। नगर के प्रमुख मंदिरों जैसे गांव दहपा प्राचीन शिव मंदिर, चंडी मंदिर समेत अन्य मंदिरों में विशेष सजावट की गई थी। पुजारियों द्वारा विशेष रुद्राभिषेक और मंत्रोच्चारण के साथ भगवान शिव की आराधना की गई। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस बल मंदिरों में मौजूद रहा। इस दौरान सीओ अनीता चौहान और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ...