नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी में नव वर्ष पर मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने की संभावना है। ऐसे में मंदिरों में विशेष तैयारियां की गई हैं। श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसे लेकर प्रमुख मंदिरों में अतिरिक्त सेवादार तैनात किए गए हैं। दिल्ली पुलिस से भी मंदिर प्रबंधन ने सहयोग की अपील की है। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर भी झंडेवालान मंदिर से लेकर छतरपुर मंदिर, कालकाजी, अक्षरधाम और बिड़ला मंदिर में श्रद्धालुओं की कतार नजर आई। ठंड और कोहरे पर लोगों की आस्था भारी दिख रही थी। कालकाजी मंदिर के प्रबंधक सुधार समिति के सचिव सिद्धार्थ भारद्वाज ने कहा कि मंदिर में विशेष साज-सज्जा की गई है। सुरक्षा के मद्देनजर 300 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। 900 के करीब सेवादार श्रद्धालुओं की सेवा के लि...