रुडकी, सितम्बर 8 -- रविवार को चंद्र ग्रहण के बाद सोमवार को नगर के विभिन्न मंदिरों में शुद्धिकरण कर पूजा-अर्चना की गई। वहीं, लक्ष्मी नारायण घाट पर लोगों ने दुग्धाभिषेक कर गंगा पूजन किया। रविवार को हुए चंद्र ग्रहण का सूतक लगने के कारण दोपहर में ही नगर के सभी मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए थे। भाजपा नेता भूप सिंह ने कहा कि कोई भी ग्रहण सनातन धर्म में अशुभ माना जाता है। यह अशुभ समय बीत जाने के बाद अब मां गंगा से देश में सुख शांति की प्रार्थना की गई है। इस अवसर पर प्रदीप पाल, तेजपाल मौर्य, कुणाल सचदेवा, संजय सैनी, आदित्य राज, पंडित राम गोपाल पाराश, टिंकू, सेवाराम, रवि सैनी, महेंद्र सिंह, सोमपाल आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...