रांची, मई 12 -- रांची, वरीय संवाददाता। बुद्ध पूर्णिमा पर सोमवार को श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। मंदिरों में विशेष अनुष्ठान हुए। सुबह में स्नान-ध्यान के बाद भक्तों ने सेवा सदन पथ में श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, श्री जगन्नाथपुर मंदिर एवं श्री बालाजी मंदिर में आराध्य देवताओं की पूजा-अर्चना की। श्री हरि और भगवान बुद्ध की पूजा की गयी। दान की परंपरा में भक्तों ने सामर्थ्य के मुताबिक सत्तू, शर्बत, जल का दान किया और जरूरतमंदों को भोजन कराया। शास्त्रीय दृष्टिकोण से बुद्ध पूर्णिमा पर स्नान-दान के महात्मय का उल्लेख है। मान्यता है कि इस दिन हर शुभ कार्य, जप-तप दान और पावन काल में भगवान श्री विष्णु की आराधना फलदायी है। श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर में हुई विशेष पूजा श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर, रातू रोड में विशेष पूजा-अर्चना हुई। बड़ी संख्य में भक्...