किशनगंज, सितम्बर 29 -- किशनगंज एक संवाददाता। शारदीय नवरात्र के छठे दिन रविवार को मां दुर्गा की पूजा अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। मां की भक्ति और आराधना से माहौल भक्तिमय हो उठा है। रविवार को को मां दुर्गा के छठे स्वरुप कात्यायनी की पूजा विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चार से हुई। पूरे विधि विधान के साथ शहर के अलग-अलग इलाके में स्थापित कलश एवं मां दुर्गा की प्रतिमा से जहां माहौल भक्तिमय हो उठा है। पूजा पंडाल के आसपास के लोगों में भी दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह का माहौल बना हुआ है। सुबह शाम पूजा अर्चना एवं आरती में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। दुर्गा पूजा के अवसर पर कई पूजा पंडाल में कई कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। शहर के बड़ी कोठी दुर्गा मंदिर में सुबह शाम बड़ी संख्या में भक्तों की भी...