बुलंदशहर, फरवरी 23 -- खुर्जा। क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर स्थित मंदिरों में महाशिवरात्रि को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। वहीं शिवालयों पर जलाभिषेक के लिए भक्त कावड़ लेने के लिए रवाना हो गए हैं। आगामी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि है। जिसको लेकर सिद्धेश्वर महादेव, भूड़ा मंदिर और शिव मंदिर सहित नगर के विभिन्न स्थानों पर स्थित मंदिरों में तैयारियां चल रहीं हैं। मंदिरों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है। साथ ही कावड़ियों के रुकने से लेकर विश्राम, स्नान, भोजन आदि की उचित व्यवस्थाएं की जा रहीं हैं। साथ ही पथ प्रकाश की भी व्यवस्था हो रही हैं। वहीं दूसरी ओर गंगोत्री, हरिद्वार, ऋषिकेश आदि के लिए शिव भक्त जल लेने को रवाना हो गए हैं। बसों और निजी वाहनों से शिव भक्त अपनी-अपनी श्रद्धा के अनुसार स्थानों से गंगा जल लेकर शिवालयों पर पहुंचेंगे। जिसके ब...