बदायूं, अगस्त 18 -- शिव शक्ति भवन मंदिर में बाबा महाकाल का विशेष श्रृंगार भगवान कृष्ण के स्वरूप में किया गया। महाकाल सेवा समिति की ओर से केक काटकर प्रसाद वितरित किया गया। कुटी मंदिर में भी महाकाल का भव्य श्रृंगार हुआ। वहीं तहसील रोड स्थित शिव शक्ति ओम मंदिर पर भी भक्तों ने महाकाल का श्रृंगार भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप में किया गया। मोहल्ला संख्या पांच स्थित शनिदेव मंदिर पर श्री नर्मदेश्वर महादेव सेवा समिति के सदस्यों द्वारा भगवान जगन्नाथ की आकर्षक झांकी बनाई गई। झांकी को देखने के लिए देर रात तक भक्तों की भीड़ लगी रही। इस मौके पर मोहित माहेश्वरी, टिंकल माहेश्वरी, मोहित गुप्ता, लवकुश सोमानी, अजय प्रताप सिंह, उज्जवल सोनी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...