भागलपुर, मार्च 9 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। महाशिवरात्रि पर शुक्रवार को विभिन्न शिवालयों से गाजे-बाजे के साथ बारात निकाली गयी। बारात के स्वागत में शहर उमड़ पड़ा। जगह-जगह पर भक्तों की भीड़ लगी रही। एक दिल समिति की ओर चुनिहारी टोला से बाबा भोलेनाथ की बारात धूमधाम से निकली गई। बारात में शिव, माता पार्वती, नंदी, गणेश जी, भगवान राम, भूत-प्रेत सहित अन्य कई देवी-देवताओं की झांकी में घोड़े-बैलगाड़ी भी साथ चल रहे थे। श्रद्धालु बैंडबाजे की धुन पर शिव भक्त थिरक रहे थे। बारात चुनिहारी टोला से कोतवाली चौक, एमपी द्विवेदी रोड, स्टेशन चौक, सूजागंज बाजार होते हुए वेरायटी चौक पहुंची। वेरायटी चौक स्थित दुग्धेश्वरनाथ महादेव स्थित वरमाला की रस्म अदायगी की गई। वरमाला को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। इसके बाद बारात खलीफाबाग चौक होते हुए पुन: चुनिह...