नई दिल्ली, जुलाई 27 -- इंट्रो::: देश में मंदिरों में भगदड़ की कई बड़ी घटनाएं पहले भी हुई हैं। ऐसे हादसे अक्सर त्योहारों, खास आयोजनों या छुट्टियों के दिनों में होते हैं, जब मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ती है। अव्यवस्था, भीड़ नियंत्रण की कमी और अचानक फैलने वाली अफवाहें इन हादसों की सबसे बड़ी वजह बनती हैं। मंदिरों में भगदड़ की बड़ी घटनाएं वर्ष मंदिर राज्य मृत्यु कारण 2005 मांडहरदेवी मंदिर महाराष्ट्र 300 भारी भीड़, गिरना और कुचले जाना 2008 नैना देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश 146 चट्टान गिरने की अफवाह, डर में भगदड़ 2008 चामुंडा देवी मंदिर, राजस्थान 224 नवात्री के दौरान भीड़ अधिक होने के कारण क्रश 2011 सबरीमाला मंदिर केरल 106 वापसी के दौरान भगदड़, सड़क पर हादसा 2013 रतनगढ़ माता मंदिर मध्य प्रदेश 115 पुल पर भगदड़, गिरने की अफवाह 2015 बैद्यनाथ धाम झारखंड ...