सोनभद्र, जनवरी 1 -- अनपरा,संवाददाता। नव वर्ष पर ऊर्जांचल में गुरुवार को मंदिरों में भक्तों का जनसैलाब उमड़ा। झिंगुरदाह हनुमान मदिंर पर सुबह से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया जिससे लगभग पांच किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लग गयी।जगह-जगह भण्डारों का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में भक्तों न प्रसाद ग्रहण किया। मां ज्वालमुखी मंदिर ,शक्तेश्वर महादेव मंदिर,अनपरा शिव मंदिर में भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। पिकनिक स्पॉट भी पूरी तरह गुलजार रहे। चितरगी के सदुरवर्ती सिरगुड़ी में भी काफी संख्या में श्रद्धालु पहली बार दिखायी दिये जहां बिजुल नदी के किनारे जमकर धमाल मचाया गया। परियोजनाओं के पार्कों में भी काफी भीड़ रही। इससे पूर्व रात्रि में साल 2025 की विदाई आर्केस्ट्रा और डीजी पर डांस के साथ केक काटकर की गयी।

हिं...