अररिया, सितम्बर 28 -- जोकीहाट, (ए.सं.) जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र में शारदीय नवरात्र धूमधाम से मनाया जा रहा है। शनिवार को नवरात्रि के पांचवें दिन मां स्कंदमाता की पूजा अर्चना भक्तों ने की। पंडित विजय कृष्ण ठाकुर ने बताया कि जो भी भक्त मां स्कंदमाता की पूजा भक्तिभाव से करते हैं ऐसे भक्त शत्रुओं, विरोधियों या बाधाओं पर विजयी प्राप्त कर पाते हैं। साथ ही पारिवारिक सुख शांति प्राप्त होती है। इस अवसर पर सैकड़ों भक्त नवरात्रि का उपवास रखकर साधना में जुटे हैं। मान्यताओं के अनुसार जो भी भक्त नवरात्रि में उपवास रखकर माता रानी की पूजा अर्चना करते हैं। नगर पंचायत जोकीहाट के दोनों दुर्गा मंदिरों, जहानपुर, बहारबाड़ी, रहिकपुर, चकई, उखवा, मल्हरिया हाट, बारा कलकली, पेचैली आदि गांव स्थित दुर्गा मंदिरों में शनिवार को भक्तिमय वातावरण में मां स्कंदमाता की पूजा अर्च...