हरिद्वार, जुलाई 28 -- मंदिरों के प्रथम तल में बनी दुकानों को जल्द ही हटाया जाएगा। प्रथम तल में स्थापित दुकान को श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु बंद करते हुए बैठने की व्यवस्था और प्राथमिक उपचार की सुविधाओं के लिए आरक्षित किया जाएगा। यह निर्देश जिलाधिकारी और डीएम ने उन्होंने मन्दिर समिति के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिए। मां मनसा देवी और चंडी देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को सुव्यवस्थित करने और व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने सोमवार को स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम-एसएसपी ने मां मनसा देवी मंदिर से हरकी पैड़ी तक पदयात्रा कर निरीक्षण करते हुए मंदिर समिति और संबंधित विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी भी स्थिति में असुविधा...