भदोही, जनवरी 14 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। मकर संक्रांति के अवसर पर बुधवार को बरगदा हनुमान मंदिर में खिचड़ी प्रसाद के रूप में वितरित किया गया। नगर के पड़ाव स्थित बरगदा हनुमान मंदिर, गोपेश्वरनाथ सहित अन्य मंदिारों पर प्रातःकाल से ही खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया। बरगदा हनुमान मंदिर पर चल रहे रामचरित मानस पाठ का हवन-पूजन के उपरांत समापन किया गया। इस मौके पर पवन पुत्र हनुमान जी की भव्य झांकी सजाई गई थी। दर्शन पूजन तथा प्रसाद ग्रहण करने का क्रम देर शाम तक चलता रहा। इस मौके पर पुजारी अज्जू महराज, रामचंद्र कानपुरी, अजय कुमार, बबऊ सिंह, लोहा सिंह, राजेश सिंह, अमित सिंह, मनीष सिंह, धीरज सिंह रहे। उधर, बड़ा चौराहा स्थित गोपेश्वरनाथ महादेव मंदिर पर मकर संक्रांति के पर्व पर भजन कीर्तन कर भक्तों में खिचड़ी का महाप्रसाद वितरित किा गया। इस मौके ...