पिथौरागढ़, सितम्बर 24 -- शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन भी देवी मां के मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी। बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित उल्का देवी, घंटाकरण लक्ष्मी नारायण मंदिर, कामाख्या देवी, हुड़ेती कौशल्या मंदिर, पौण चंडिका देवी, वरदानी माता, चंडिका मंदिर, मड़धूरा चंडिका देवी, ध्वज जयंती देवी, सेरादेवल, मोस्टामानू सहित सभी प्रमुख मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। पूरे दिन मंदिरों में वैदिक मंत्रोचारों के साथ देवी मां की पूजा अर्चना की गई। इधर गंगोलीहाट के हाटकालिका और पांखू स्थित कोटगाड़ी मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। दिनभर श्रद्धालुओं ने विधि विधान से पूजा-अर्चना की। ------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...