भागलपुर, अक्टूबर 1 -- दुर्गा पूजा को लेकर पूरा प्रखंड भक्तिमय हो गया है। चारों ओर दुर्गा सप्तशती के पाठ गुंजायमान हो रहे हैं। शारदीय नवरात्रि की अष्टमी पर मां की अष्टम स्वरूप महागौरी की पूजा-अर्चना नियम निष्ठा से श्रद्धालुओं ने की। मंगलवार को मंदिरों में अष्टमी को लेकर सुबह से ही डलिया चढ़ाने की भीड़ लगी रही। इधर, शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी दुर्गा पूजा की धूम मची है। हर तरफ उत्साह का माहौल बना हुआ है। दुर्गा मंदिर से लेकर पूजा पंडाल रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठे हैं। लगभग सभी मंदिरों में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आरती आयोजित किया गया है। दुर्गा पूजा को लेकर जगह-जगह पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...