बिजनौर, जनवरी 1 -- शेरकोट। नए साल पर मंदिरों में श्रद्धा का सैलाब उमड़ा पड़ा। आस्था के साथ भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंदिरों में में विधि-विधान से हवन-पूजन के साथ ही भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मां वैष्णो देवी मंदिर, मनोकामना महादेव मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पूजा अर्चना कर सुख-शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की गई। युवाओं, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों ने सेवा भाव से भंडारे की व्यवस्थाओं को संभाला। आयोजन समिति ने बताया कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रम सामाजिक एकता, भाईचारे और आपसी सहयोग की भावना को मजबूत करते हैं। कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर में भक्ति संगीत और जयकारों से माहौल भक्तिरस में डूबा रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...