मुजफ्फरपुर, अप्रैल 12 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। हनुमान जयंती पर शनिवार को शहर के मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। गरीबनाथ मंदिर में प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने हनुमानजी का शृंगार पूजन कर उनकी आरती की और भोग लगाया। अखाड़ाघाट बालाजी हनुमान मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी। कालीबाड़ी रोड स्थित बालाजी हनुमान मंदिर में पूरे दिन श्रद्धालुओं का आना जारी रहा। कलमबाग चौक स्थित हनुमान मंदिर में पूजा के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे थे। भगवानपुर स्थित हनुमान मंदिर में फूलों से सजवाट की गई थी। यहां पर लोग परिक्रमा कर हनुमानजी की पूजा कर रहे थे। सिकंदरपुर सालासर हनुमान मंदिर में शाम में संगीतमय भजन का आयोजन हुआ, जिसमें भागलपुर और कोलकाता के भजन गायकों ने लोगों को खूब आनंदित किया। बाल हनुमा...