मुरादाबाद, नवम्बर 25 -- मुरादाबाद। माता मंदिर लाइनपार को दीपों से भव्य रूप से सजाया गया। प्रबंध कमेटी के दिनेश सैनी ने बताया श्रद्धालुओं ने सायं से दीप जलाकर मंदिर को सजाना शुरू कर दिया। सायं तक मंदिर परिसर दीयों की रोशनी से जगमगा उठा। रात आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। बुद्धि विहार स्थित ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर भी सायं से दीये जलाए गए। यहां पुजारी राज कुमार उपाध्याय ने बताया रात शयन आरती तक के समय तक श्रद्धालु दीये जलाते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...