मुरादाबाद, जुलाई 21 -- सावन के द्वितीय सोमवार को क्षेत्र के मंदिरों में भक्तों ने जलाभिषेक कर मन्नतें मांगीं। सोमवार को सुरजन नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले ग्रामीणों में श्रद्धा एवं भक्ति का समावेश देखने को मिला। सुरजन नगर में भगवान भोलेनाथ के भक्तों ने सुबह से ही पूजा-अर्चना शुरू के साथ-साथ विशेषकर महिला भक्तों ने सोमवार को व्रत भी रखा। सोमवार की सुबह से ही माता चामुंडा देवी के मंदिर पर विराजमान शिवलिंग पर भगवान भोले के भक्तों ने जलाभिषेक करना शुरू कर दिया था। इसके साथ ही शिव मंदिर और श्रीश्री 108 श्री नलों वाले बाबा के स्थान पर विराजमान शिवलिंग पर भी भक्तों के द्वारा जलाभिषेक किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...