मथुरा, जुलाई 12 -- बांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर और न्यास के गठन का विरोध कर रहे लोग रविवार से वृंदावन के देवालयों और प्राचीन मंदिरों की यात्रा पर निकलेंगे। प्रभावित होने वाले लोग बिहारीजी मंदिर से पैदल चलते हुए प्रतिदिन मंदिर जाकर दर्शन करेंगे और समर्थन भी जुटाएंगे। मंदिर कॉरिडोर और न्यास का विरोध चलते हुए 40 दिन से अधिक हो गये हैं। मंदिर परिसर में लगातार विरोध स्वरुप पूजा-अर्चन और पाठ किये जा रहे हैं। शनिवार को भी बिहारीपुरा क्षेत्र स्थित वमन पुरी वाले हनुमानजी के दर्शन किये गये। इस दौरान नीलम गोस्वामी, वर्षा ओटवानी, पूजा गोस्वामी, नीरू गोस्वामी, किशोरी मिश्रा, अदिति गोस्वामी, अनुराधा गोस्वामी आदि उपस्थित रहीं। कॉरिडोर का विरोध कर रहे दीपक पाराशर ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन किया जा रहा है। इसी कड़ी में वृंदावन के प्राचीन मंदिरों, ...